Nipah Virus वायरस के चपेट में भारत ! क्या फिर से लगेगा लाॅकडाउन ?


 

Nipah Virus new virus in india


जैसे एक समय कोरोना वायरस ने पुरे विश्व भर में तहलका मचा दिया था और करोड़ो जान गई वैसे ही इस  बार में‌ एक‌ नये वायरस ने पैर पसारे हैं इन दिनों यह काफी चर्चा में है और कारण यह है कि केरल राज्य के मल्लपुरम जिले के एक 24 वर्ष के पुरुष की इस वायरस से मौत हो गयी और उसके संपर्क में रहने वाले कुछ लोग भी जांच के दौरान पाज़िटिव पाए गये, और इस से यह बात साबित हो जाती है कि यह लोगों के संपर्क में आने से भी फैलती है, और यह चिंता का विषय भी है !

1. इस वायरस के क्या हैं लक्षण ?

 nipah virus इस वायरस के चपेट में आने वाले लोगों में मुख्यता माता के लक्षण दिखते हैं साथ ही बुखार, सर दर्द, खासी, उल्टी होना, या सांस लेने संबंधी परेशानी होना है पर वही इस वायरस ने पुरी तरह फैलने‌ के बाद चक्कर आने के साथ मिर्गी के दौरे पड़ने जैसी स्थिति भी बन जाती है उसके बाद मौत हो जाती है !

2 . nipah virus कितना जानलेवा है यह वायरस 

वैसे तो ये वायरस 2019, 2021, 2023 में‌ भी आया था पर वह शांत हो चुका था पर उतना नहीं फैला था पर वर्तमान में स्थिति गंभीर होती जा रही है जिसमें मौत हो जाती है, वैसे तो नये नये वायरस का सामने आना और जानें जाना आजकल आम बात हो गई है हाल में ही मंकीपाक्स भी फैल रहा था !

3. क्या इसकी वैक्सीन या दवा बना है ?

जी नहीं इस वायरस का कोई दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है यह (WHO) World Health Organization ने भी कहा है, बस सर्तकता बर्ती जा सकती है और यही कारण है कि एक नये वायरस से लोगों को कोरोना जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है !

4. क्या भारत में फिर से लगेगा लाॅकडाउन ?

यह सवाल सबके मन में चल रहा है कि क्या कोरोना काल‌ जैसी स्थिति सामने आयेगी ? तो जवाब है हां ऐसी हलात बन सकतें हैं क्योंकि यह वायरस संपर्क में आते ही फैल जाता है और हाल फिलहाल में इसकी कोई दवा उपलब्ध नहीं है ! ऐसे में वायरस पुरे भारत में फैल गया तो सरकार लाॅकडाउन लगा सकती है !

5 . इस वायरस से कितना प्रभाव पड़ेगा जनजीवन को ?

कोरोना की भयावह स्थिति सबने देखा है कैसे खाने पीने और बेघर लोग रहने के लिए तरह रहे थे, आर्थिक समस्या से जुझना पड़ रहा था, और अगर यह दुबारा हो तो जनजीवन काफी हद तक अव्यवस्थित हो सकती है, इसे ध्यान में देते हुए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए ताकी वायरस से निपटा जा सके इसके लिए जल्द वैक्सीन या दवा उपलब्ध कराई जाये तो बेहतर होगा अन्यथा परेशानी सबको होगी !

नोट - अगर किसी भी प्रकार का लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपनी जांच कराएं, क्योंकि आप सब जागरुक होंगे तो वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments