teri baaton me aisa uljha jiya new movie क्या है कहानी ?

teri baaton me aisa uljha jiya
sahid kapoor कैसी है कहानी ?

teri baaton me aisa uljha jiya यह फिल्म आज 9 फरवरी 2024 को सिनेमा घरों मे रिलीज की गयी है वैलेटाइन डे के खास मौके पर तो लोगो मे काफी उत्सुकता है जानने कि इस फिल्म के बारे तो आईये बताते है 

teri baaton me aisa uljha jiya शाहिद कपुर की यह फिल्म जिसे डायेक्टर अमित सोनी और आरधना शाह ने डायरेक्ट किया है जिसका बजट करीब 50 करोड़ रुपये है, और यह फिल्म Pen Studios के बैनर तले रिलीज हुई है भारत में,

शाहिद कपुर की काफी पसंद की जाने वाली फिल्म आती रहती है बीच बीच में चाहे वो कबीर सिंह हो या Bloody Daddy ये फिल्में काफी अलग थी, इनके वेब सीरीज भी आये थे जिसका नाम Farzi था जिसमें साउथ के एक्टर विजय सेतुपति थे साथ में साउथ फिल्मों की राशी खन्ना जो Amazon Prime Video पर आई थी जो 8 एपिसोड मे थी हर एपिसोड करीब 1 घंटे का होता था,

सबसे ज्यादा देखे जाने वाला 2023 का वेब सीरीज Farzi था जिसे 30 मिलियन लोगो ने देखा था !

Farzi 2 यह सीरीज भी आने वाली है ऐसी खबर आ रही है !

तेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया फिल्म की कहानी !

तो आईये बताते है इस फिल्म की कहानी के बारे में तो यह कहानी एक रोबोट और इन्सान के प्यार की कहानी है इस फिल्म की कहानी में रोबोटिक्स इंजीनियर आर्यन यानी शाहिद कपुर जिसके घर वाले शादी करवाने के लिए पीछे ही पड़े रहते हैं पर आर्यन को कोई भी लड़की पसंद नही आती

इसी बीच आर्यन की मौसी उर्मिला जिसका किरदार डिंपल कपाड़िया ने निभाया है जो एक रोबोट पर एक्सपेरिमेंट करती रहती है, जिसका खुद का रोबोट एक्सपेरिमेंट कम्पनी रहता है और इसी बीच आर्यन को उसकी मौसी विदेश बुला लेती है और आर्यन वहां चला जाता है

उसकी मौसी आर्यन को इसलिए बुलाती है क्योंकि आर्यन एक रोबोटिक्स इंजीनियर रहता है और उसकी मौसी एक ऐसा रोबोट बनाना चाहती है जो इन्सानों से भी कहीं आगे हो उन्हे मात दे दे, इसी उद्देश्य से वहा बुलाती है और आर्यन का साथ देने सिफरा यानी कृति सेनन को रखती है,

इसी बीच आर्यन को सिफरा से प्यार हो जाता है गाने वाने भी चलते हैं पर आर्यन को होश तब आता है जब पता चलता है सिफरा खुद एक रोबोट है !

उसे वह भारत लेकर आना चाहता है अपने परिवार से मिलाना चाहता है पर उसकी मौसी इस बात से मना करती है बड़े अचरज मे पड़ जाती है पर वही आर्यन ने सिफरा को रोबोट के मानव परीक्षण के लिए भारत ले जाने की बात कहता है और जैसे तैसे अपनी मौसी उर्मिला को मना लेता है,

और भारत आने के बाद अपने घर वालों से भी मिलवाता है पर उन्हे भी सिफरा रोबोट है यह बात पता चला जाता है अब आगे की कहानी आपको सिनेमा घरों तक ले जायेगी

क्योंकि इतना खर्चा फिल्म बनाने मे किया गया है तो पुरी कहानी हम ही बता देंगे तो लोग देखने क्यू जायेंगे,

अगर आप भी शाहिद कपुर के फैन हैं तो आप भी जाइये और फिल्म देखिए जरुर पसंद आयेगा

पोष्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

teri baaton me aisa uljha jiya
sahid kapoor




Post a Comment

0 Comments