infinix hot 40 pro I इनफिनिक्स हॉट 40 प्रो तगड़े फीचर्स के साथ India में होगी लाँच

infinix hot 40 pro इनफिनिक्स हॉट 40 प्रो भारत में जल्द होगी लाँच पढ़े पुरी खबर

सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रियलमी, मोटोरोला, और भी बड़े कम्पनी के Smartphones  को आजकल काफी महंगे दामों पर बेचा जा रहा है इसी बीच बजट रेंज पर Infinix Mobile, Tecno Mobile, जैसी कम्पनी सस्ते फोन लाती है जिस से कम बजट वालों को काफी फायदा भी होता है और फोन खरीदने में भी आसानी होती है, हालंकि इन फोन्स मे Processor को लेकर लोग काफी परेशान रहते थे पर धीरे धीरे ही सही चाहे प्रोसेसर हो या कैमरा या फिर बैटरी इस पर Infinix Mobile वालों ने ध्यान देने का प्रयास किया है, फिर भी कोई कमी हो तो उसपे ध्यान ना दें क्योकि यह बजट में आने वाले फोन्स हैं जो कम कीमत पर ठीक ठाक फोन चाहते हैं इन्हे कोई शिकायत नही होती है, 

एक हिसाब से कहा जाये तो बजट रेंज मे काफी अच्छा फोन है यह कहना गलत नही होगा, बाकी बड़े कम्पनी को चाहने वाले तो शिकायत करेगे ही उस पर ध्यान ना दें 

आप अगर Infinix Mobile के चाहने वाले हो तो यह जानकारी आपके लिए काफी मददगार हो सकती है आप नये नये फोन्स के इन्तजार में रहते हैं तो इस फोन के बारे मे जानने को जरुर मिलेगा तो चलिए जानते हैं क्या है खास कब होगी लाँच

infinix hot 40 pro

इस फोन की जानकारी Infinix कम्पनी की तरफ से दी गयी है जो इस प्रकार हैं 

Ram - 8 GB + 128GB Internal Storage

Display - 6.78 Inch Full HD+ 120hz 

Processor - Media tek Helio G99 

Front Camera - 32 Mega Pixel Ultra Clear Selfie

Rear Camera - 108+2+AI Lens

Battery - 5000 mah 

Charger - 33w Super Fast Charging

तो ये थे infinix hot 40 pro के फीचर्स जो कम्पनी द्वारा बताया गया है इसके अलावा infinix hot 40  मोबाईल को भी साथ में लाँच किया जायेगा जिसके फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं

इनफिनिक्स हॉट 40 

Ram - 6 GB + 128 GB Internal Storage

Processor - Mediatek Helio G88 

Display - 6.78 Inch Full HD+ 90Hz 

Front Camera - 32 Mega Pixel

Rear Camera - 50+2+AI Lens

Battery - 5000mah

Charger - 33 watt Fast Charging

दोनो ही फोन मे Processor, Camera, Display Touch Sampling Rate  और भी कुछ चीजों का फर्क है आप अपने बजट के हिसाब से ले सकते हैं यह फोन

infinix hot 40 pro Price इनफिनिक्स हॉट 40 प्रो का प्राइस कितना होगा

अगर हम दोनो फोन की बात करें तो infinix hot 40 pro का दाम करी 16999 रुपये होगा वही उसके दुसरे इनफिनिक्स हॉट 40 का दाम करीब 14999 रुपये तक होगा

infinix hot 40 pro कब लाँच होगी भारत में ?

अभी 6 फरवरी को ही Infinix कम्पनी की तरफ से
 Infinix Smart 8 Pro को लाँच किया जा रहा है तो फिलहाल में यह फोन फरवरी के आखिरी में या फिर मार्च के दुसरे सप्ताह तक लाँच होने की पुरी संभावना है क्योकि इस फोन के पहले और एक फोन Infinix Zero 30 5G जो की काफी चर्चित रहा जिसका दाम लगभग 24999 और 25999 रुपये था इसी का 4 जी वर्जन पहले आ सकता है जिसका नाम Infinix Zero 30 4G रखा गया है अब देखते हैं क्या इरादा है कम्पनी वालों का पहले किसे लाना है किसे नही यह उनके उपर निर्भर करता है !

दोस्तो आपको यह पोष्ट कैसी लगी ? 

उम्मीद करता हुं यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी पोष्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments