CA Foundation result I सीए का रिजल्ट कैसे और कहां देखें ?

Ca Foundation Result Dec 2023

सीए फांउडेशन रिजल्ट 2023 

सीए की परीक्षा 31 दिसंबर 2023 से 2, 4, 6, जनवरी 2024 को हुआ जिसका रिजल्ट आज 12 बजे तक आने वाला था परिक्षार्थी अपने परिक्षा परिणाम के बारे में सोचकर काफी उत्सुक भी है और लगातार गुगल सर्च भी कर रहे है, आइए बताते है ca foundation result dec 2023 कहां मिलेगा आनलाइन उस से पहले इसके बारे मे जान लेते हैं

CA क्या होता है ?

12 वीं पढने के बाद सीए का कोर्स कर सकते हैं जिसके लिए ICAI आफिसियल वेवसाइट पर अप्लाई करना होता है !

CA कैसे बनते हैं ?

सीए का फुल फार्म चार्टर्ड अकाउंटैंट होता है जिसे 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद किया जाता है जिसकी पढ़ाई ICAI कराता है यह financial advice, audit accounts, business recovery, financial records, money management इन सभी संबधित कोर्स होता है और इसी की पढ़ाई करनी होती है !

CA का Course कितने साल का होता है ?

12 वीं के बाद इसे अप्लाई किया जाता है और उसके बाद इसके 3 स्टेज होते है जिसमे पहला CA Foundation Course करीब 4 महीने का होता है जि में 4 कोर्स होते हैं, उसके दुसरे स्टेज में CA Intermediates Exam होता है  जिसमे करीब 2.5 साल से 3 साल तक पढ़ाई होता है इसमे 8 कोर्स होते हैं, और तीसरे स्टेज में CA Final Course जिसमे आवेदन करने के बाद 2 साल का समय लग जाता है इसमें भी 8 कोर्स होते हैं पर इसे 2 भागों में बांटा जाता है तब जाके पुरी पढ़ाई कम्पलीट होती है जिसमे करीब 5 साल तक का वक्त लग जाता है !

CA ki Salary कितनी होती है ?

सीए बनने के बाद money management, audit accounts, financial advisor, business recovery, Tax, के फील्ड मे काम मिलता है सीए बनने के बाद शुरुवाती अनुभव वालों को करीब 8 से 9 लाख रुपये तक होता है वहीं अनुभव होने के बाद 16 लाख तक महीने का सैलेरी मिलता है, और सलाना 60 लाख तक भी हो सकता है यह सब उनके काम पर ही निर्भर करता है कि वार्षिक आय कितना तक बढ़ सकता है !

  Ca Foundation Result dec 2023 का रिजल्ट कहां देखें

इसकी परीक्षा 31 दिसंबर 2023 और जनवरी 2024.मे 2,4,6 इन तारीखों पर भारत के करीब 280 शहरों से ज्यादा जगहों पर और विदेश के करीब 8 शहरों पर आफ लाइन परिक्षा हुई जिसके परिणाम आज 7 फरवरी 2024 को ICAI.nic.in उनके अधिकारिक वेबसाईट पर आयेगा जिसमे लाॅग इन करने के लिए अपने ID और Password डालकर Submit करना होगा फिर रिजल्ट दिख जायेगा !

CA मे पास होने के लिए कितने अंक होने चाहिए ?

अभी जो रिजल्ट आने वाले हैं उसमें न्युनतम 40% और 50% तक लाना होगा, और उसके बाद Intermediate और CA Final का फार्म 23 फरवरी 2024 से भरा जायेगा !

उम्मीद करता हुं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी आपके चार्टर्ड अकाउंटैंट की परीक्षा में आप उतीर्ण हों यही कामना करते हैं धन्यवाद !



Post a Comment

0 Comments