Kalki 2898 AD प्रभास की Upcoming Movie 2024 कब रिलीज होगी ? जानिए

Kalki 2898 AD फिल्म कब आयेगी जानिए पुरी खबर !



एक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 के बाद लगभग सभी फिल्म लोगों के दिलों मे जगह नही बना पाई चाहे " फिल्म साहो" हो या फिर फिल्म  "आदिपुरुष" कही ना कहीं फैन्स ने नाकारा था ! 

जो जगह प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 ने बनाई शायद वही जगह बना पाना उनके लिए काफी मुशकिल था !



इसी बीच Hombale Films की तरफ से "सलार सीजफायर पार्ट 1" आई जिसे "KGF Chapter 2" जैसी लगभग 1250 करोड़ की बड़ी कमाई करने वाली फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने बनाया... और सालार फिल्म की प्रशंसा काफी बढ़ने लगी और जब यह सिनेमा घरों मे रिलीज हुई तो सालार फिल्म के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 178.7 करोड़ की हुई जो 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई..

साथ ही एक्टर प्रभास ने पब्लिक और उनके चाहने वाले फैंस के दिलों मे फिर से जगह बना ली और सालार फिल्म के पार्ट 2 की भी चर्चा हो रही है जो अभी आने मे समय है !

इसी बीच लोगों के बीच में फिर से एक्टर प्रभास की एक और  फिल्म जिसका नाम Kalki 2898 AD है उसकी रिलीज डेट भी तय हो गयी है !

तो आईये जानते हैं इस इस फिल्म के बारे में क्या है खास ? और कब रिलीज होगी सिनेमा घरों में 

Kalki 2898 Ad फिल्म एक Science फिल्म है जिसमें बहोत सारे अभिनेता अभिनेत्री नजर आने वाले हैं!

सबसे पहले बात करें इस फिल्म की तो मुख्य किरदार पे एक्टर प्रभास और बाॅलीबुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं, साथ ही और भी बड़े कलाकार भी इस फिल्म में दिखाई देंगे




कौन कौन से बड़े कलाकार होंगे आईये जानते हैं !

सबसे पहले बात करें दिग्गज अभिनेताओं की तो बाॅलीबुड के अमिताभ बच्चन, और साउथ सिनेमा जगत के कलाकार अभिनेता कमल हासन भी हैं !

ये तो थे दिग्गज कलाकार उनके अलावा Dulqur Salman, दिशा पटानी, राणा डग्गुबती भी दिखाई देंगे...

इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर "नाग अश्विन" हैं, और प्रोड्यूसर "सी. अश्र्विनी दत्त हैं जो की यह फिल्म व्यजंति मुवी के बैनर तले आ रही है !

Kalki 2898 AD का बजट कितना है ?

Kalki 2898 Ad इस फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ रुपये है, जाहिर सी बात है आज कल की फिल्म को रोमांचक बनाने के लिए VFX पे काफी खर्च किया जाता है, और बहोत सारे अभिनेताओं को फीस भी देना पड़ा होगा

खैर ! यह फिल्म फैंस के बीच कितना खरा उतर पायेगी यह तो फिल्म के थियेटर में आने से पता चलेगा! तब तक के लिए इन्तजार करें 

हमारे इस पोस्ट को पढ़ कर अच्छा लगा हो तो शेयर करें अपने दोस्तों के साथ !

पोष्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद !



Post a Comment

0 Comments