kanguva फिल्म इसी साल होगी रिलीज जानें कब

आइये जाने फिल्म कंगुवा के बारे में !

साउथ के एक्टर सुर्या की आने वाली बहुचर्चित फिल्म का नाम कंगुवा है जो कि 10 भाषाओं में रिलीज होने वाली है जिसका छोटा सा विडियो 22 जुलाई 2023 को ग्रीन स्टुडियो और यू.वी क्रिऐसन यूट्यूब चैनल पर डाला गया था जो करीब 5 भाषा तमिल तेलगु मलयालम कन्नड़ और हिन्दी में था जिसे देख कर एक्टर सुर्या के फैंस ने काफी पसंद किया था ! बहोत सारे लड़ाकु सैनिक जो धनुष बाण चला रहे थे और हाथी घोड़े चील चीते को भी दिखाया गया और फैंस को विडियो तब पसंद आया जब विडियो के आखिरी में एक्टर सुर्या कहते हैं "क्या बात है" ऐसा लगता है मानों सुनकर रोंगटे खड़े हो गये हों

एक्टर सुर्या ने हासिल की पापूलैरिटी फैंस के दिलों में !
जी हां अगर बात करें एक्टर सुर्या की तो उन्होने कमल हासन की फिल्म विक्रम मे अपना छोटा सा कैमियो दिया था 3 मिनट का जिसमें "रोलेक्स" का किरदार करते नजर आये थे और इसी फिल्म के सीन ने लोगो के दिलों मे अपनी जगह बना ली जहां 3 घंटे की फिल्म याद नही रहा वहां इनके 3 मिनट के कैमियो ने अपनी छाप छोड़ दी.. इसी बीच एक पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें "सुर्या 42"लिखा हुआ था लोगों ने समझ ही लिया था कुछ तो बड़ा होने वाला है और कुछ महिनों बाद फिल्म का नाम भी सामने आ गया जो "कंगुवा" था

बाहुबली 2 से भी बड़ी और अच्छी फिल्म हो सकती है !

जी हां विडियो के इफेक्टस विशुअल्स देख कर युद्धों को देखकर लग रहा है बाहुबली 2 से भी बड़ी फिल्म हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है! वैसे बाहुबली जैसी बड़ी कमाई करने वाली फिल्म का रिकार्ड तोड़ पाना मुश्किल तो है पर नामुमकिन भी नही क्यूकि इसे करीब 38 भाषाओं मे रिलीज किया जायेगा यह कहा गया है ! बड़े पैमाने पर बनाया गया है हो सकता है कुछ खास बात हो

कौन कौन होंगे इस फिल्म में ?

इस फिल्म मे मुख्य किरदार सुर्या का है साथ ही बालीवुड की दिशा पटानी, बालीवुड के बाबी देओल, और साउथ सिनेमा जगत के विलेन का रोल करने वाले जग्गपति बाबू भी दिखाई देने वाले हैं 

कंगुवा की कहानी किसपे आधारित है ?

यह फिल्म दक्षिण भारत के वेलिर राजवंश की कहानी है जो परम्बु नाडु क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में रहते थे और स्वतंत्र राज करते थे, वहीं चोल राजवंश पांड्या, चेर राजवंश ने अपनी क्षेत्र के विस्तार की बात सोची और आसपास के इलाकों के छोटे राजवंशों को हराकर या तो समझाकर अपने अधीन कर लिया

वही वेलुर का पहाड़ी इलाका बचा और उसी को कपने राज्य में शामिल करने की बात कही गयी तब इन्होने मना कर दिया और युद्ध छिड़ गया

दोस्तो पुरी कहानी आप फिल्म देखकर पता लगा सकते हैं कि कहानी किस तरह बताई गयी है

कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

काफी समय से चर्चा में रही यह फिल्म आखिरकार 2024 में रिलीज होने जा रही है जो शायद अप्रेल महीने 
 तक सिनेमा घरों में आ सकती है !

फिल्म कंगुवा का बजट कितना है ?

बात करें इसके बजट की तो करीब 350 - 400 करोड़ मे बन रही है और इसके डायरेक्टर सिवा हैं और निर्माता के.ई गननवेल राजा हैं और यह फिल्म यु.वी क्रिएसन और ग्रीन स्टुडियो के बैनर तले बन रही है 

उम्मीद करता हुं आप लोगो को यह पोष्ट अच्छी लगी होगी अगर पसंद आई हो तो शेयर करें

धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments